अमित वालिया (यमुनानगर)
गांव श्यामपुर में सनसनी
हरियाणा के यमुनानगर जिले के गांव श्यामपुर में सरपंच की पत्नी बलजिंद्र कौर की रहस्यमयी मौत का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। यह हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि महिला के अपने ही बेटे गोमित राठी ने की थी। इस वारदात में उसका दोस्त पंकज भी शामिल था।
इंग्लैंड से चोरी-छिपे लौटा बेटा
पुलिस जांच में सामने आया कि गोमित राठी 18 दिसंबर को बिना किसी को बताए इंग्लैंड से भारत लौट आया था। उसकी इस गुप्त वापसी की जानकारी केवल उसके साथी पंकज को थी। दोनों ने मिलकर इस खौफनाक साजिश को अंजाम देने की योजना बनाई।
पशुघर में छिपकर बैठा रहा
24 दिसंबर की रात गोमित चुपचाप गांव पहुंचा और घर के पशु घर में छिपकर बैठ गया। देर रात जब उसकी मां बलजिंद्र कौर पशुओं को चारा डालने आईं, तभी उसने मौका पाकर हमला कर दिया।
पहले डंडा, फिर गला दबाया
आरोपी ने पहले मां के सिर पर डंडे से वार किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को घर के हौद में डाल दिया, ताकि मामला हादसा या संदिग्ध मौत लगे।
प्रेम संबंध बना हत्या की वजह
डीएसपी आशीष चौधरी के अनुसार गोमित का पास के गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था। वह उससे लव मैरिज करना चाहता था, लेकिन उसकी मां इसके सख्त खिलाफ थी। इसी रंजिश ने बेटे को इस हद तक पहुंचा दिया कि उसने अपनी ही मां की जान ले ली।
दो साल पहले भेजा गया था इंग्लैंड
मां-बेटे के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। हालात बिगड़ने पर करीब दो साल पहले परिजनों ने गोमित को इंग्लैंड भेज दिया था, लेकिन तनाव खत्म नहीं हुआ। वह बदले की आग लेकर वापस लौटा।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
अपराध शाखा-2 यमुनानगर ने तकनीकी साक्ष्यों और कॉल डिटेल के आधार पर पूरी कड़ी जोड़ी। गोमित राठी और उसके साथी पंकज को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
रिमांड में होंगे और खुलासे
पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी और हत्या में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी की जाएगी। गांव श्यामपुर में यह वारदात अब भी लोगों को सन्न कर रही है—जहां एक बेटे ने प्यार की जिद में अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया।