नारायणगढ़ में दिव्यांगजनों के लिए 1 फरवरी को निःशुल्क कृत्रिम अंग माप शिविर होगा आयोजित

0
612218606_1338999021573543_8955804266718450187_n
वालिया : नारायणगढ़ (अंबाला)
नारायण सेवा संस्थान की नारायणगढ़ (अंबाला) शाखा द्वारा दिव्यांगजनों के लिए एक सराहनीय सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 1 फरवरी 2026 को  भूषण हॉस्पिटल, डी.ए.वी. स्कूल के सामने, नारायणगढ़ में जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्तियों के कृत्रिम हाथ व पैर के लिए माप लिए जाएंगे। इन मापों के आधार पर तैयार किए गए कृत्रिम अंग आने वाले चरण में निःशुल्क लगाकर प्रदान किए जाएंगे।
नारायण सेवा संस्थान, शाखा नारायणगढ़ के संयोजक श्री सुखदेव राज ने बताया कि उदयपुर (राजस्थान) स्थित नारायण सेवा संस्थान वर्ष 1985 से दिव्यांगजनों के पुनर्वास, उपचार और निःशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर सेवा कार्य कर रही है। संस्था का मुख्यालय उदयपुर में है और देश-विदेश में इसके सेवा कार्यों की व्यापक पहचान है।
सुखदेव राज ने कहा, “सेवा केवल सहायता नहीं, किसी के जीवन में फिर से आत्मसम्मान और आत्मविश्वास लौटाने का माध्यम है। जब एक दिव्यांग व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा होता है, तो वह केवल चलता नहीं, बल्कि जीवन में नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ता है। मानवता की सच्ची पूजा जरूरतमंद की निःस्वार्थ सेवा में ही है।”
इस अवसर पर भूषण हॉस्पिटल के एम.डी. एवं नारायण सेवा संस्थान के सेवा प्रचारक डॉ. अनिरुद्ध भूषण ने कहा,
“यह शिविर एक सुव्यवस्थित प्रक्रिया के तहत आयोजित किया जा रहा है। पहले चरण में दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंगों के लिए माप लिए जाएंगे, ताकि उन्हें बिल्कुल उपयुक्त और आरामदायक अंग तैयार कर के दिए जा सकें। मानव सेवा ही सबसे बड़ी साधना है और भूषण हॉस्पिटल ऐसे सेवा कार्यों में सदैव नारायण सेवा संस्थान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।”
उन्होंने जानकारी दी कि यह सेवा शिविर नारायण सेवा संस्थान एवं भूषण हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नारायणगढ़, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों तथा नजदीकी कस्बों के आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांगजनों को लाभ पहुंचाना है।
संस्था के पदाधिकारी इस प्रकार हैं—
संयोजक: श्री सुखदेव राज
सह-संयोजक: श्री अनिल कुमार गुप्ता
सचिव: श्री राजेश वालिया
कोषाध्यक्ष: श्री विनोद कुमार
सेवा प्रचारक: डॉ. अनिरुद्ध भूषण
अंत में श्री सुखदेव राज ने आमजन से अपील की कि यदि उनके संपर्क में कोई ऐसा दिव्यांग व्यक्ति है जिसे कृत्रिम अंग की आवश्यकता हो, तो वह इस माप शिविर का लाभ उठाने के लिए भूषण हॉस्पिटल अथवा नारायण सेवा संस्थान, शाखा नारायणगढ़ से संपर्क करें।
संपर्क नंबर: 📞 7988261288

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *