आईफोन के लालच में 1.20 लाख रुपए साइबर ठगी में गंवाने वाले किशोर ने की आत्महत्या
जींद | साइबर ठग ने किशोर से आईफोन देने के बदले 1.20 लाख की राशि अपने खाते में डलवा ली, लेकिन आईफोन नहीं दिया। इससे आहत होकर किशोर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हरियाणा के जींद में उचाना थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी कर राशि हड़पने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
उचाना की राजेंद्र कॉलोनी निवासी कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका 17 वर्षीय बेटा अमित 11वीं कक्षा में पढ़ता था। उन्होंने फेसबुक पर आईफोन का विज्ञापन देखकर खरीदने की लालसा हुई। फिर अमित की फेसबुक अकाउंट वाले व्यक्ति से फोन पर बातचीत होने लगी, जिसने खुद को आर्मी कर्मचारी हिसार में तैनात बताया।
अज्ञात व्यक्ति ने अपना आईफोन बेचने की बात कहकर उसके बेटे के साथ बहला-फुसलाकर बातचीत की। फिर उसने अलग-अलग नंबरों पर एक लाख 20 हजार रुपये की ट्रांजक्शन करवा ली, लेकिन उसने आईफोन नहीं भेजा। परिजनों को इस घटना के बारे में अमित की मौत के बारे में पता चला।
हिसार रेलवे स्टेशन पार्किंग में फंदा पर लटका मिला था अमित का शव
मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि आईफोन नहीं मिलने से उसका बेटा आहत हो गया था। इसको लेकर 17 मार्च शाम वह कुछ बताए उचाना रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठकर चला गया। उसी दिन शाम साढ़े सात बजे किसी यात्री के फोन से उसके बेटे ने कॉल कर कहा कि आज वह घर नहीं आएगा। वह किसी दोस्त के घर जगराता में है।
उन्होंने दोबारा फोन कर अज्ञात यात्री से पूछा तो उसने बताया कि आपका बेटा हिसार जाने की कह रहा था। उन्होंने तुरंत अपने रिश्तेदार को हिसार स्टेशन भेज दिया, लेकिन अमित का कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने अमित को जाखल, बठिंडा स्टेशन पर भी ढूंढा।
अगले दिन दोपहर को पता चला कि आरपीएफ हिसार ने लोकल चैनल पर एक वीडियो चल रही है, जिसमें अमित होने का अंदेशा हो रहा है। फिर वह तुरंत आरपीएफ हिसार कार्यालय पहुंचे तो वहां पता चला कि रेलवे स्टेशन की बाइक पार्किंग में किसी किशोर ने फंदा पर लटक कर आत्महत्या कर ली है।
आईफोन बेचने का झांसा देकर किशोर से एक लाख 20 हजार रुपये हड़पने के मामले में उचाना थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी कर राशि हड़पने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -अनिल कुमार, जांच अधिकारी, पुलिस थाना उचाना।