नारायणगढ़ में श्रमिकों संग मनाई गई मकर संक्रांति, दिव्यांगजनों के लिए 1 फरवरी को लगेगा निःशुल्क माप शिविर
वालिया (नारायणगढ़) 14 जनवरी। नारायणगढ़ में नारायण सेवा संस्थान शाखा की ओर से बागड़ी लुहार, सड़क मज़दूर एवं प्रवासी श्रमिक परिवारों के साथ मकर संक्रांति का पर्व स्नेह और सेवा भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को मूंगफली, गजक, रेवड़ी एवं पॉपकॉर्न के पैकेट वितरित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संस्था द्वारा दिव्यांगजनों के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी गई और मानव सेवा के महत्व से अवगत कराया गया।
भूषण हॉस्पिटल नारायणगढ़ के एम.डी. एवं नारायण सेवा संस्थान के सेवा प्रचारक डॉ. अनिरुद्ध भूषण ने कहा,
“मानव सेवा ही सबसे बड़ी साधना है। समाज के वंचित और कमजोर वर्ग की सेवा करना ही सच्ची मानवता है। भूषण हॉस्पिटल ऐसे सेवा कार्यों में सदैव नारायण सेवा संस्थान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।”

संस्था के संयोजक सुखदेव राज ने कहा,
“सेवा केवल सहायता नहीं, बल्कि किसी के जीवन में आत्मसम्मान और आत्मविश्वास लौटाने का माध्यम है। जब कोई दिव्यांग व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा होता है, तो वह केवल चलता नहीं, बल्कि नई उम्मीद के साथ जीवन की ओर बढ़ता है।”
संस्था के सचिव राजेश वालिया ने बताया कि नारायणगढ़ में दिव्यांगजनों के लिए 1 फरवरी 2026 को एक विशेष निःशुल्क कृत्रिम अंग माप शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर भूषण हॉस्पिटल, डी.ए.वी. स्कूल के सामने, नारायणगढ़ में लगेगा।
उन्होंने कहा कि शिविर में जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्तियों के कृत्रिम हाथ व पैर के लिए माप लिए जाएंगे। इन मापों के आधार पर बाद के चरण में तैयार किए गए कृत्रिम अंग निःशुल्क लगाकर प्रदान किए जाएंगे।
यह सेवा शिविर नारायण सेवा संस्थान एवं भूषण हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नारायणगढ़ तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांगजनों को लाभ पहुंचाना है।
संस्था ने आमजन से अपील की है कि यदि उनके संपर्क में कोई ऐसा दिव्यांग व्यक्ति हो जिसे कृत्रिम अंग की आवश्यकता है, तो वह इस शिविर का लाभ उठाए।
संपर्क नंबर: 📞 7988261288