बीजेपी और जेजेपी के अपने बड़े चेहरों ने पाला बदला, कान्ग्रेस में हुए शामिल
सोनीपत 14 मार्च : हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सोनीपत में बीजेपी व जेजेपी को उस वक्त बड़ा झटका लगा है जब भाजपा व जजपा के कुछ बड़े चेहरे आज पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। पूर्व विधायक, सोनीपत लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी व जेजेपी के वर्तमान जिलाध्यक्ष पदम् सिंह दहिया, पूर्व जिला पार्षद व भाजपा की वर्तमान में सोनीपत महिला जिलाध्यक्ष प्रमिला मलिक, पूर्व हल्का अध्यक्ष गन्नौर व वर्तमान में प्रदेशाध्यक्ष त्यागी समाज हरियाणा सुरेश त्यागी आज राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा से मिलकर कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस परिवार में इन तीनों नेताओं का जोरदार स्वागत हुआ। इन नेताओं ने नई दिल्ली स्थित निवास पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की। इस दौरान खरखोदा से विधायक जयवीर बाल्मीकि व सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार व वरिष्ठ नेता सुरेंद्र छिक्कारा मौजूद रहे।